बलिया में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन पार्टी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

0

बलिया में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन पार्टी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नहीं, रामगिरी महाराज की हो गिरफ्तारी
बलिया। इस्लाम के पाक पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन पार्टी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। गुस्ताखे नबी बर्दाश्त नहीं के नारे भी लगाए। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि पैग़म्बर मुहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम पर की गई गलतबयानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस तरह के लोग देश की एकता, अखंडता, भाईचारा के लिए खतरा हैं। ऐसे नफरत फैलाने वाले लोगों को कठोर सजा दिया जाना चाहिए। पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह देश सबका है, हर धर्म का सम्मान होना चाहिए। किसी भी धर्म के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार दूसरे को नहीं है। इस मौके पर कारी जफर अहमद, मोहम्मद नसीम खान, फरीद अहमद मुराद, दीपक यादव, मोहम्मद शाहिद उर्फ डब्लू, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम, सनाउल्लाह खान आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *