बलिया में ऑनर किलिंग, बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार
बलिया में ऑनर किलिंग, बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार
गड़वार के पखनपुरा गांव की नहर पुलिया में मिला था युवती का शव
बलिया। गड़वार पुलिस ने शनिवार को मृतका लड़की के पिता निवाहन वर्मा पुत्र स्व रामउछाह निवासी पकड़ी हरखबसन्त थाना पकड़ी को इन्दरपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका मेरी बेटी थी। मेरी बेटी किसी दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी। मैं उसे काफी समझाया बुझाया, लेकिन वह नहीं मानी, बल्कि जिद पर अड़ी रही। जिस पर मैंने कुल्हाड़ी से अपनी बेटी के उपर तीन- चार वार कर हत्या कर शव को पास की नहर में फेक दिया और कुल्हाड़ी को छिपा दिया था। बता दें कि बीते 13 अगस्त को थाना गड़वार के पखनपुरा गांव के नहर पुलिया में फंसी एक अज्ञात युवती का शव मिला था। सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक गड़वार को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में गड़वार पुलिस ने इंदरपुर चट्टी से आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।