बलिया में मानदेय भुगतान को रसोइयों ने डीएम से लगाई गुहार, दी आन्दोलन की चेतावनी
बलिया में मानदेय भुगतान को रसोइयों ने डीएम से लगाई गुहार, दी आन्दोलन की चेतावनी
बलिया। बकाए मानदेय की भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश रसोइया कर्मचारी संघ ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। चेताया कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो जिले की सभी रसोइया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
उत्तर प्रदेश रसोइया कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने बताया कि हम लोगों का करीब छह माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। हमलोगों को कभी कलेक्ट्रेट तो कभी बीएसए कार्यालय, कभी लेखाधिकारी कार्यालय तो कभी ट्रेजरी दौड़ाया जाता है जो बहुत ही अनैतिक है। कहा कि जिसका 50 हजार व एक लाख रुपया वेतन है उसका भुगतान त्वरित हो जा रहा है। जबकि हम रसोइयों का मात्र 2000 रुपया मानदेय है वह भुगतान नहीं हो पा रहा है। इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। चेताया कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट में व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री विमला भारती, संरक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा व डा. तेज बहादुर ठाकुर, संजू ठाकुर आदि रही।