बलिया में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला महावीरी झंडा जुलूस

0

बलिया में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला महावीरी झंडा जुलूस

युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, गुंजता रहा जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे
बलिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर नगर में ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस सोमवार को पुलिस व तीसरी नेत्र की देखरेख में निकला जो देर रात करीब एक बजे परंपरागत एवं शांतिढंग से संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के लग रहे जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। इसके अलावा भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ जुलूस में देश भक्ति का जोश दिखा। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलूस के दोनों पटरियों पर लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवान के साथ ही खुफिया टीम भी सादे वेश में मौजूद रही। जबकि अधिकारीगण चक्रमण करते नजर आए। वहीं विशुनीपुर स्थित जामा मस्जिद के पास लगे टेंट में नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी व चेयरमैन मिठाई लाल भारती मौजूद रहे। हालांकि परम्परा अनुसार मंच पर कोई भी उच्चाधिकारी या जन प्रतिनिधि नहीं दिखा जो चर्चा में रहा।
::::::
सबसे पहले पार हुआ नगर कमेटी का जुलूस
बलिया। सावन की पूर्णिमा व रक्षाबंधन के पर्व पर सोमवार को नगर के विभिन्न अखाड़ों से परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकला। पुलिस एवं तीसरी नेत्र की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से भोर में संपन्न हुआ। बता दें कि रात करीब 9:20 बजे नगर कमेटी पार हुआ। इसके बाद 10: 20 बजे जगदीशपुर जामा मस्जिद विशुनीपुर को पार किया। इसके बाद टाउन हाल कमेटी, लोहापट्टी, चमन सिंह बाग रोड, बालेश्वर घाट, विजय सिनेमा रोड, गुदरी बाजार अखाड़े का जुलूस विभिन्न झांकियों के साथ स्टेशन मालगोदाम होते हुए रेलवे स्टेशन, ओक्डेनगंज चौराहा, शहीद चौक, लोहापट्टी, चमनसिंह बाग रोड़, बड़ी मस्जिद, पशु अस्पताल रोड, कासिमबाजार रोड, विष्णु धर्मशाला रोड होते हुए विशुनीपुर चौराहा पहुंचा और करीब रात एक बजे तक सभी जुलूस शांति ढंग से पार हुए। इस दौरान जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने नगर के विभिन्न चौराहों पर तलवारबाजी, बनैठी, भाला, फरसा, आग जैसे खतरनाक खेलों का घंटों प्रदर्शन कर दर्शकों से वाहवाही लूटी। इस दौरान डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीत व जय श्रीराम के जयघोष की धुन पर युवा जमकर थिरके। इसके साथ ही हाथी, घोड़ा, ऊंट और गाजेबाजे के साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियों ने जुलूस की शोभा बढ़ाई। महावीरी झंडा जुलूस को देखने के लिए नगर के आसपास के साथ ही जनपद के कोने-कोने तथा गैर जनपद के लोग दोपहर में ही पहुंच गए थे, जो भोर तक डटे रहे। इस बार संयोग अच्छा रहा कि वरूण देव ने कृपा बनाई रखी। जुलूस के दौरान नगर के विभिन्न मार्गो पर समाजिक संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर रस, प्रसाद, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी।
:::::::
बलिया। नगर के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी , सीओ सिटी गौरव कुमार व कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में कई सीओ तथा कई थानों के थानाध्यक्षों, पुलिस तथा पीएसी के जवान के साथ यातायात पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे। इसके अलावा खुफिया विभाग की टीम भी सादे वेश में चक्रमण करते रहे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही थी।
::::::
महिलाओं की भी उमड़ी भीड़
बलिया। महावीरी झंडा जुलूस को देखने के लिए युवाओं, बुजुर्गो के साथ-साथ महिलाएं व बच्चें नगर के विभिन्न मार्गो पर शाम से ही डटी रही। आलम यह था कि जुलूस निकलने वाले मार्गो पर तिलभर जगह तक नहीं बची थी। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने झांकी व जुलूस के साथ ही चाट, छोला, पकौड़े, गोलगप्पा आदि का जमकर लुत्फ उठाया।
::::::
वाहनों का रूट किया गया था डायवर्ट
बलिया। महावीरी झंडा जुलूस में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए यातायात प्रभारी समद खान द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रूट डायवर्जन किया गया था। इस दौरान चार पहिया वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया था। वहीं दो पहिया वाहनों को भी चित्तू पांडेय चौराहा, कदम चौराहा, तहसील स्कूल रोड आदि पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया था।
:::::
जुलूस में कई जिलों के डीजे रहे शामिल
बलिया। महावीरी झंडा जुलूस में प्रशासन के नियमों को ताक पर रख कमेटी वाले तेज आवाज में डीजे बजाते रहे। अपनी धमक बनाने के लिए आजमगढ़, जौनपुर, मऊ सहित कई जिले के टॉप डीजे वाले आए थे। डीजे की धमक से लोग कान बंद करने को मजबूर हो जा रहे थे। प्रशासन सबकुछ देखने के बावजूद चुप्पी साधे रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *