बलिया में दो सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
बलिया में दो सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
बलिया। जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व एक वृद्धा समेत दो लोग घायल हो गए।
फेफना थाना क्षेत्र के कल्यानीपुर गांव के सामने रविवार की देरशाम सड़क पार कर रहे युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई। कल्यानीपुर गांव निवासी बृजेश राम 28 पुत्र सुदामा राम शौच को जा रहे थे कि सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बृजेश की मौत हो गई। फेफना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, उभांव थाना क्षेत्र में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर फरसाटार गांव के पास नानी के मायके से राखी बांध कर लौट रही युवती की मौत सड़क हादसे में हो गई। जबकि उसकी नानी व मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। ईलाज के लिए उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी प्रगति 20 पुत्री नन्दलाल वर्मा सोमवार को अपनी नानी के मायके रसड़ा से राखी बांधकर मामा गोलू वर्मा 25 और नानी किरण देवी 70 के साथ बाइक से वापस आ रही थी। फरसाटार के समीप उनकी बाइक में एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार सभी सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्रगति को मृत घोषित कर दिया। जबकि गोलू वर्मा व किरण देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।