नगर में महावीरी झंडा जुलूस आज, चप्पे चप्पे पर रहेगी फोर्स

0

नगर में महावीरी झंडा जुलूस आज, चप्पे चप्पे पर रहेगी फोर्स

नगर में वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

बलिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन यानि आज सोमवार को नगर में ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकलेगा। नगर के सभी अखाड़ेदार जुलूस को लेकर तैयारियां पूरी कर चुके हैं। वहीं जुलूस में करतब दिखाने वाले युवा अपने-अपने गुरुओं के निर्देशन में विभिन्न करतब भी दिखाएंगे। उधर, जिला प्रशासन व पुलिस महकमा भी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद व गैर जनपद से आए पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवानों को नगर के विभिन्न स्थानों पर तैनाती दी गई है, जो सोमवार को निर्धारित समय से अपने-अपने नियत स्थान पर तैनात हो जाएंगे। जबकि नगर के विशुनीपुर चौराहा स्थित जामा मस्जिद पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा ने कमर कस रखा है। जुलूस को शांतिढंग से निकालने के लिए जिला प्रशासन ने अखाड़ेदारों के साथ बैठक कर मानक निर्धारित किया है। जिसे सभी अखाड़ेदारों ने पालन करने के लिए सहमति भी प्रदान की है। ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्व्यवस्था न फैल सके। डीएम भी बिजली, पानी व नगर की साफ-सफाई रखने की हिदायत संबंधित विभाग को बैठक में दे चुके हैं। नगर के विभिन्न अखाड़ेदारों ने अपने-अपने जुलूस को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकियों की तैयारी की है। जुलूस के दौरान करतब दिखाने वाले युवा अपने-अपने गुरुओं के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर विशुनीपुर स्थित जामा मस्जिद के चारो तरफ बैरिकेडिंग कर दिया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा, खुफिया विभाग के साथ ही भारी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस एवं पीएसी के जवान जगह-जगह मौजूद रहेेंगे।

::::::::::::

महावीरी झंडा जुलूस में एक एएसपी समेत 1370 जवान रहेंगे तैनात
बलिया। रक्षाबंधन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 1370 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान एक अपर पुलिस अधीक्षक, छह क्षेत्राधिकारी, 41 इंस्पेक्टर, 130 सब इंस्पेक्टर, 1192 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के साथ ही दो कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगहबानी की जाएगी।

:::::::::::

नगर में चार पहिया वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
बलिया। रक्षाबंधन पर्व पर नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के दौरान छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी समद खान ने बताया कि नगर में बैरिया, सिकंदरपुर, भरौली एवं रसड़ा की ओर से आने वाले ट्रक व बस
फेफना-गड़वार-सुखपुरा के रास्ते जाएंगे। जबकि भरौली व रसड़ा की ओर से सवारी ढोने वाले चार पहिया वाहन माल्देपुर मोड़ पर रूकेंगे। इसी प्रकार बैरिया की ओर से सवारी लेकर आने वाले चार पहिया वाहन कदम चौराहा, बांसडीह की ओर से आने वाले सवारी वाहन एनसीसी तिराहा, सिकंदरपुर की ओर से आने
वाले चार पहिया वाहन बहादुरपुर, नगरा की ओर से सवारी लेकर आने वाले वाहन गड़वार तिराहे पर रूकेंगे। जुलूस के दौरन ई-रिक्शा चालकों का भी नगर में प्रवेेेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *