बलिया में महावीरी झण्डा जुलूस कल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट
बलिया में महावीरी झण्डा जुलूस कल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट
बलिया। जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन की पूर्णिमा यानि कल 19 अगस्त को ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन होगा। होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कई रूट को डायवर्ट किया है।
दुबहड़- बैरिया के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 19 अगस्त को समय सुबह 12 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ होते हुए सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे।
बांसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बासंडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास 12 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन नरही, रसड़ा, फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) फेफना, नरही, चितबड़ागाँव को जायेंगे।
हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास 12 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे तथा वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) फेफना, नरही, चितबड़ागाँव को जायेंगे।
फेफना तिराहा- रसड़ा व नरही की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहे के पास 12 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए सुखपुरा, बासंडीह, सहतवार को जायेंगे।
अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास 12 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा, यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बासंडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।