इन्वेस्टर्स की सुविधा का रखें ख्याल जिलाधिकारी
इन्वेस्टर्स की सुविधा का रखें ख्याल जिलाधिकारी
जिला स्तरीय एमओयू समिति की बैठक में प्रोजेक्ट से सम्बन्धित अधिकारियों व इन्वेस्टर्स से ली जानकारी
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एमओयू समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें प्रस्तावित प्रोजेक्ट से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व इन्वेस्टर्स से उनके प्रोजेक्ट से सम्बन्धित जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स को अपना प्रोजेक्ट स्थापित करने में किसी भी विभाग से सहयोग की जरूरत हो तो उसे बताएं। अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्वेस्टर्स की सुविधा का ख्याल रखें। अनावश्यक किसी को असुविधा होने की शिकायत मिली तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। अपने विभाग से सम्बन्धित इन्वेस्टर्स से समन्वय स्थापित कर लें। एक इन्वेस्टर ने बताया कि धारा 80 के लिए सदर तहसील में आवेदन किया था, जो निरस्त कर दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम को बुलाया और उपायुक्त (उद्योग) से पॉलिसी केे कागजात लेते हुए दस दिनों के अंदर धारा 80 की कार्यवाही कर अवगत कराने का निर्देश दिया। एक इन्वेस्टर ने बिजली विभाग से सम्बन्धित समस्या बताई, जिसे दूर कराने के लिए बिजली विभाग के अभियंता को एक हप्ते का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि कहीं लोन लेने में दिक्कत हो तो सम्बन्धित अधिकारी बताएं। एलडीएम के जरिए समस्या दूर करायी जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी व इन्वेस्टर्स रहे।