बलिया में बैंक कर्मी दरवाजे पर, व्यापारी ने लगाई फांसी

0

बलिया में बैंक कर्मी दरवाजे पर, व्यापारी ने लगाई फांसी
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के एक कारोबारी ने फांसी लगा कर जान दे दी। वह एक निजी बैंक का कर्जदार था और बैंककर्मी वसूली के लिए दरवाजे पर जिद कर बैठे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि करनई निवासी गिरधारीलाल गुप्ता 60 गांव में ही छोटी दुकान चलाते थे। दुकान चलाने के लिए एक निजी बैंक से कर्ज लिया था। इसी बीच वह बीमार पड़ गए और बैंक का किस्त नहीं दे पा रहे थे। शुक्रवार को बैंक कर्मी वसूली के लिए उनके घर पहुंचे। परिजनो ने बताया कि यह बताने के बाद कि वह बीमार हैं, बैंककर्मी दबाव बनाते रहे कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा वह यही बैठे रहेंगे। तब गिरधारीलाल यह कह कर घर के अन्दर गए कि आप लोग बैठिए हम पैसा लेकर आ रहे हैं। इसी बीच उनके घर की महिलाएं काली मां की पूजा करने मंदिर चली गई। जब महिलाएं पूजा कर के आई तो बैंक कर्मियों ने कहा कि बुलाओ कहा घर में छुपे हैं। जब महिलाओं ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अन्दर से दरवाजा बंद था। खिड़की से देखा तो गिरधारी फांसी लगा चुके थे। फांसी की जानकारी होते ही बैंककर्मी मौके से सरक गए। मृतक के पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुखपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र गोरखपुर में रहते हैं। वहीं से उन्होंने सूचना दी कि मेरे पिता घर में फांसी लगा लिए हैं। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है, प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *