बलिया को मिली दो ट्रेनों की सौगात, बुकिंग शुरू
बलिया को मिली दो ट्रेनों की सौगात
एक बलिया से तो दूसरी सीतामढ़ी से बलिया होते जाएगी दिल्ली
बलिया। रेलवे विभाग ने जनपद को दो और ट्रेन देकर सौगात देने का काम किया है। जिसमें एक ट्रेन बलिया से आनंद विहार जाएगी। जबकि दूसरी गरीब रथ बिहार के सीतामढ़ी से चलकर बलिया होते हुए आनंद विहार को जाएगी। एक ट्रेन सप्ताह में एक दिन तो दूसरी सप्ताह में दो दिन चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से जनपदवासियों को दिल्ली जाने में काफी सहुलियत मिलेगी। यह जानकारी वाणिज्य अधिकारी बलिया राजेंद्र प्रसाद ने दी।
बताया कि 04497 ट्रेन बलिया से शाम 6:40 से चलकर गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, लखनऊ चारबाग, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार हो जाएगी। वही 04498 आनंद विहार से शाम 7:30 बजे से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, लखनऊ चारबाग, रायबरेली जंक्शन, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, औड़िहार, गाजीपुर सिटी होते हुए बलिया आएगी। इसी प्रकार 040 21 गरीब रथ बिहार के सीतामढ़ी से सुबह 11:25 बजे से चलकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया होते हुए गाजीपुर, वाराणसी जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ चारबाग, आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार को जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार 040 22 आनंद विहार से दोपहर 1:00 बजे से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर, आलमनगर, लखनऊ चारबाग, रायबरेली, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया होते हुए सुरेमनपुर, छपरा जंक्शन, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी को जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग आरंभ हो चुकी है।