बलिया में कोलकाता की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्याकांड को लेकर चिकित्सकों ने पीएम को भेजा पत्र

0

बलिया में कोलकाता की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्याकांड को लेकर चिकित्सकों ने पीएम को भेजा पत्र

घटना में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

17 व 18 अगस्त को दो घण्टे कार्य से विरत रहेंगे डॉक्टर
बलिया। कोलकाता में महिला डॉक्टर दुष्कर्म व हत्या कांड को लेकर बलिया के चिकित्सकों में आक्रोश है। चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल आइएमए के बैनर तले जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाने एवं महिला चिकित्सक प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग प्रधानमंत्री से की।
इसके खिलाफ आईएमए नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं प्रान्तीय चिकित्सा संघ बलिया के सभी चिकित्सकों ने घोर आक्रोश व्यक्त किया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल एवं संदेह व्यक्त किया कि पीड़िता को न्याय मिलेगा या नहीं। प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में मांग किया है कि सीबीआई द्वारा इस घटना की त्वरित एवं निष्पक्ष जाँच करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए न्यायालय द्वारा कठोरत्तम सजा दिलवाने की कार्यवाही की जाए। अब समय आ गया है कि एक मजबूत केन्द्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अतिशीघ्र लागू किया जाए। हिन्दुस्तान के सभी सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सालयों को अधिकारिक तौर पर सुरक्षित क्षेत्र घोषित करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएं। सभी मांगो के पूरा नहीं होने पर सभी चिकित्सक राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए मजबूर होंगे। कहा किआखिर कब तक मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात अपना जीवन समर्पित करने वाले चिकित्सक अपनी जान व इज्जत बचाने के लिए अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित रहेंगे। डॉ. बीके गुप्ता ने बताया कि 17 व 18 अगस्त को सुबह छह से आठ बजे तक समस्त चिकित्सकीय कार्य बंद कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे। साथ ही 17 अगस्त को नगर के शहीद पार्क चौक में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. डी. राय, सचिव डॉ. ए के गुप्ता, बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश केजरीवाल, सचिव डॉ. बीके. गुप्ता, डॉ अजित सिंह, डॉ. आशु सिंह, डॉ. आरबी गुप्ता, डॉ. जीएस पाठक, डॉ. अनिल सोनी, डॉ. सिद्धार्थ मणि दूबे, डॉ.अनिल सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *