सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली-थह्मनपुरा रोड पर बीते बुधवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई।
बताया जाता है कि नरहीं थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी भरत तिवारी 56 बलिया से बुधवार की शाम करीब आठ बजे सागरपाली चट्टी पर उतरने के बाद सागरपाली- थह्मनपुरा रोड पर लगे ई-रिक्शा पर अपने गांव मिल्की जाने के लिए बैठ गए। जैसे ही ई- रिक्शा कुछ दूरी पर स्थित एक होटल के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भरत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। चिकित्सकों घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणासी के लिए रेफर कर दिया। आनन फानन में परिजनों ने भरत तिवारी को वाराणासी ले गए। जहां ट्रामा सेंटर में गुरुवार को उनकी मौत हो गई।