यूपी बिहार के बीच शराब तस्करी: बक्सर के उत्पाद अधीक्षक भी फंसे, हो सकती है गिरफ्तारी
यूपी बिहार के बीच शराब तस्करी: बक्सर के उत्पाद अधीक्षक भी फंसे, हो सकती है गिरफ्तारी
बलिया। यूपी बिहार के सीमावर्ती जिला बक्सर के उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। बक्सर के एसपी ने उनकी गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया है।
बताया जाता है कि करीब तीन सप्ताह पहले जब नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर पुलिस अफसरों ने छापेमारी कर पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा किया था उसी दौरान सीमावर्ती बिहार के बक्सर जिले में नरही क्षेत्र से गंगा पुल के रास्ते पहुंची शराब की खेप पकड़ी गई थी।
बक्सर के एसपी के निर्देश पर वीर कुंवर सिंह पुल चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के दो सिपाहियों को शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन सभी के मोबाइल से हुई बातचीत की जांच में शराब तस्करों के साथ बातचीत के प्रमाण मिले थे। इसके बाद शराब तस्कर पकड़े गए। इसी मामले में पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और जांच की सुई उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक तक पहुंच गई। जांच में चेक पोस्ट से शराब लदे वाहन पास कराने में उनकी भी भूमिका मिली। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें भी शामिल कर लिया। सूत्रों की मानें तो बक्सर जिले के एसपी मनीष कुमार ने उनकी गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। अब पुलिस ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया है।