बलिया में नरही पुलिस का खेल शुरू, कौन थे वो तीन लोग?
बलिया में नरही पुलिस का खेल शुरू, कौन थे वो तीन लोग?
चर्चित वसूली कांड के बाद फिर सक्रिय हुए तस्कर व दलाल
बलिया। जिले ही नहीं प्रदेश तक चर्चित नरही थाने की वसूली की गूंज पुलिस अधिकारियों के छापे के बाद हुई थी। घटना के अभी तीन सप्ताह ही बीते हैं। तमाम प्रयास के बावजूद न तो कोई बड़ा दलाल पकड़ा गया और न ही तस्कर। इतना ही नहीं थाने का चर्चित कारखास भी अबतक सेफ है। जिसे वसूली का हर रहस्य पता है। वसूली कांड में गाज गिरने के बाद नरही थाने पर एसओ व चौकी कोरंटाडीह पर नये प्रभारियों की तैनाती के बाद पुलिस पुराने खेल को पटरी पर लाने में जुट गई है। हालांकि अब छापे से बचने के लिए तरीका बदल दिया है, सीमा से दूर वसूली का खेल हो रहा है। वहीं, पशु व शराब की तस्करी भी थाना क्षेत्र के गंगा किनारे गांवों से अब इंजन चालित नावों से होने लगी है।
उधर, सीमावर्ती क्षेत्र भरौली चौराहा के आसपास संचालित अवैध अड्डों पर भी पुलिस ने निगाह डालना शुरू कर दिया है ताकि पहले की दस्तुरी बनी रहे। इसका नजारा बुधवार को दिखा। नरही पुलिस ने चौराहे पर एक चर्चित होटल से तीन लोगों को पकड़ा और एक घंटे बाद छोड़ दिया। यह वही चर्चित होटल है जिसके संचालक को कुछ माह पहले बलिया एसओजी ने उठा लिया। तत्कालीन एसओ नरही पन्नेलाल ने मामले का समाधान कराया था। अब सवाल उठता है कि आखिर वह तीन लोग कौन थे जिसे पुलिस ने पकड़ा और फिर छोड़ दिया।