बलिया में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाल कोलकाता की घटना पर जताया विरोध
बलिया। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत के विरोध में जिले के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। डॉक्टरों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की।
आईएमए व पीएमएस के संयुक्त चिकत्साधिकारियों के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में वी वांट जस्टिस के नारे लगाते हुए कोलकाता की महिला डॉक्टर प्रकरण में आरोपी के फांसी की मांग की। डॉक्टरों ने शहीद चौक पार्क चौराहे पर मोमबत्तियां लगा कोलकाता की महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस
सुमिता सिंह ने कहा कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
शहीद पार्क चौक से होते हुए महिला अस्पताल पर जाकर मार्च का समापन हुआ। इसमें जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर्स मौजूद रहे।