बलिया पुलिस ने एटीएम में रूपए फंसाने वाले बिहार के दो युवकों को पकड़ा, कई सामान बरामद
बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम में काली टेप लगाकर रूपए फंसाने व बाद निकालने का धंधा करने वाले बिहार निवासी दो युवकों को एसबीआई एटीएम के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट डीजायर कार, 20 काली पट्टी प्लास्टिक के अलावा 20500 रुपए नकद व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का नाम छोटू कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी चक्की बिशेश्वर डेरा व सुदामा यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी रावल डेरा थाना कृष्णा ब्रह्म है।