अग्निवीर का शव गांव पहुंचते मचा कोहराम, परिजनों में गम व गुस्सा झलका

0

बलिया। जिले के नारायणपुर पचरुखिया निवासी व एयरफोर्स में बतौर अग्निवीर तैनात श्रीकांत चौधरी (22) पुत्र मनजी पटेल का शव गुरुवार की सुबह प्राइवेट एंबुलेंस से पैतृक गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। देश सेवा की तमन्ना में अग्निवीर बने बेटे के शव से लिपटकर परिजन बिलखने लगे।
मां-बाप और भाई-बहन समेत परिजनों के करूण-क्रंदन और चीत्कार के बीच वहां मौजूद हर शख्स का दिल सिसक रहा था। उधर, परिजनों के साथ ही आम लोगों की आंखों में सरकार के प्रति गम व गुस्सा साफ दिख रहा था। बताया जाता है कि, रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर पचरुखिया निवासी श्रीकांत चौधरी पुत्र मन जी पटेल अग्निवीर योजना के तहत एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती आगरा में थी। बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि श्रीकांत चौधरी का निधन हो गया है। गुरुवार को अग्निवीर श्रीकांत चौधरी का शव घर पहुंचा तो इलाके के लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई। अपनी माटी के लाल के अंतिम दर्शन को हर कोई बेताब दिखा। पार्थिव शरीर घर से गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट के लिए निकला तो हजारों की भीड़ का कारवां बन गया। पचरुखिया गंगा घाट पर बिहटा एयर फोर्स की 45 सदस्यों की टीम ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। वहीं, बड़े भाई सिद्धांत कुमार पटेल ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने जिला प्रशासन के किसी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधान मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रधान अशोक सिंह, अनिल चौधरी सहित हजारों की भीड़ गंगा घाट पर मौजूद रही।
00000
दो वर्ष पहले बने रहे अग्निवीर
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर पचरूखिया निवासी श्रीकांत चौधरी दिसम्बर 2022 में बतौर अग्निवीर वायु सेना में भर्ती हुए थे। परिजनों के अनुसार करीब 6 माह पहले उसकी पोस्टिंग आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी, जहां वह ड्यूटी पर थे। 3 जून को छुट्टी लेकर घर आये श्रीकांत 13 जून को पुनः जाकर ड्यूटी ज्वाइन किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *