बलिया वसूली कांड के बाद फिर शुरू हुआ खेल, नदी के रास्ते पशु तस्करी, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
बलिया वसूली कांड के बीच फिर शुरू हुआ पुलिस का खेल, नदी के रास्ते पशु तस्करी, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
बलिया। जिले के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर एक पखवारा पहले एडीजी जोन वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी कर पुलिस की अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था। एसओ व कोरंटाडीह चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया और मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले की जांच अभी चल रही है। लेकिन थाना व चौकी पर तैनाती होते ही पुराना खेल शुरू हो गया। अब गंगा नदी के रास्ते नाव से पशु तस्करी शुरू हो गई है जो पन्नेलाल के जमाने में शुरू हुआ था। इसी रास्ते शराब तस्करी भी होती है। ग्रामीणों ने इसका विडियो भी वायरल किया है। इसकी जानकारी पुलिस को न हो यह संभव ही नहीं है।
बता दें की नरही थाना जिले में मलाईदार माना जाता है। यहां तैनाती की हसरत हर पुलिसकर्मी की होती है। इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं। कुछ दिनों पहले अफसरों की छापेमारी में ही डेढ़ करोड़ मासिक वसूली का खुलासा हुआ था। हालांकि इससे काफी अधिक उपरी आमदनी है जहां अफसरों की निगाह नहीं गई। कुछ दिनों की शांति के बाद शुरू हुए खेल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।