बलिया में सभी तटबंध सुरक्षित, गंगा के जलस्तर में कल से होगा घटाव

0

बलिया में सभी तटबंध सुरक्षित, गंगा के जलस्तर में कल से होगा घटाव

बलिया। ड्रेनेज मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता व बाढ़ खंड के अधिशासी अभियन्ता संजय मिश्र ने बलिया शहर सुरक्षा तटबन्ध एवं बलिया बैरिया तटबन्ध के संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को गंगा नदी का जलस्तर सायं 4 बजे 58.740 मी थी, जो खतरा बिन्दु 57.615 मी से 1.125 मी अधिक है। बताया कि धौलपुर राजस्थान एवं माता टीला डैम से पानी आने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में दो से तीन दिन वृद्धि हुई, जो इस समय घटाव पर है। गंगा नदी का जलस्तर आज रात से स्थिर हो जायेगा और 10 अगस्त से गंगा नदी के जलस्तर में घटाव की स्थिति रहेगी। सभी तटबन्ध पूर्णतया सुरक्षित हैं और लगातार निगरानी भी की जा रही है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रयागराज एवं वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर घटाव पर है तथा जनपद बलिया में गंगा नदी के जलस्तर में 4 घण्टे में 1 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है। बलिया शहर सुरक्षा तटबन्ध के किनारे नदी की तरफ बसी आबादी के तरफ बाढ़ का पानी आ जाता है, जो नदी का जलस्तर घटते ही स्वतः नदी में चला जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की जनधन की क्षति नहीं होती है। दूबे छपरा में गंगा नदी के बाढ़ का पानी अभी प्रवेश किया नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *