बलिया वसूली कांड: कोर्ट में हुई आरोपियों की पेशी, अब 12 अगस्त को सुनवाई
बलिया वसूली कांड: कोर्ट में हुई आरोपियों की पेशी, अब 12 अगस्त को सुनवाई
बलिया। जिले के नरही थाना वसूली कांड में निलंबित एसओ पन्नेलाल और सिपाही विष्णु यादव समेत सभी आरोपियों की पेशी सोमवार को वाराणसी में प्रभारी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (प्रथम) रजत वर्मा की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने अब सुनवाई की तिथि 12 अगस्त तय की है।
बता दें कि एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने 24 जुलाई की रात में बलिया के नरही थाना क्षेत्र स्थित भरौली चौराहा पर छापेमारी की थी। इस दौरान अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों समेत 18 को मौके स्व गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने नरही एसओ और हेड कांस्टेबल को भी पकड़ लिया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसी बीच पुलिस ने कोरंटाडीह चौकी के फालोवर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को 55 घंटे का रिमांड लेकर पूछताछ की। इस दौरान कई तथ्य पुलिस के हाथ भी लगे। सोमवार को वाराणसी में प्रभारी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (प्रथम) रजत वर्मा की कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी हुई। कोर्ट ने अब सुनवाई की तिथि 12 अगस्त तय की है।
उधर, मामले की विवेचना कर रहे एएसपी आजमगढ़ की टीम लगातार नरही थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे दस्तक देकर दलाल व अलग अलग तरह की तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रही है। हालांकि अधिकांश भूमिगत हैं।