बलिया में प्रधान पर चाकू से हमला, भाई ने गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध दी नामजद तहरीर
बलिया में प्रधान पर चाकू से हमला, भाई ने गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध दी नामजद तहरीर
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ व मखदुमपुर मार्ग पर शनिवार की देर शाम बदमाशों ने जगदेवा ग्राम पंचायत के प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ सतन पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। घायल प्रधान के भाई बिजेन्द्र यादव ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।
बता दें कि बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र गिरि के मठिया (पांडेयपुर) निवासी जगदेवा ग्राम प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ सतन शनिवार की शाम अपने रिश्तेदार विद्या यादव निवासी मधुबनी थाना बैरिया के घर से मिलकर उनके लड़के करन यादव के साथ अपने गांव आ रहे थे। जैसे ही वह चिरैया मोड़ व मखदुमपुर मार्ग पर पहुँचे कि उनके ही गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल प्रधान को लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। घायल प्रधान के भाई के मुताबिक 21 जुलाई 2024 को भी प्रधान सतन यादव पर हमला किया गया था, जिसका मुकदमा बैरिया थाने में दर्ज है।