बलिया के खरीद घाट पर घाघरा में नहाते समय तीन दोस्त डूबे, एक की मौत

0

बलिया के खरीद घाट पर घाघरा में नहाते समय तीन दोस्त डूबे, एक की मौत
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद घाट स्थित निर्माणाधीन पक्का पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर घाघरा नदी में नहाते समय मुस्तफाबाद निवासी तीन युवक एक साथ नदी में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने नदी में कूद कर तीनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दो का इलाज करने के बाद छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
बता दे कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी नीतीश कुमार 18 अपने दोस्त प्रिंस 17 व सुमित उर्फ लक्की 16 के साथ शुक्रवार की दोपहर खरीद घाट के समीप निर्माणधीन पक्का पुल के समीप घाघरा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान तीनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने कूदकर तीनों को नदी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रिंस व सुमित को इलाज के बाद घर भेज दिया। जैसे ही घटना की जानकारी गांव व परिजनों को हुई पूरे गांव व परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंच गए। वहीं सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सिकंदरपुर कमला शंकर गिरी अस्पताल पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक घर का इकलौता चिराग था। मृतक की मां ममता व छोटी बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके रोते चिल्लाते देख लोगों की आंखों से आंसू आ जा रहे थे। गांव के लोगों की माने तो तीनों युवक मिलनसार और बहुत ही करीबी दोस्त थे जहां भी जाते थे एक साथ जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *