बलिया के बसंतपुर उपकेंद्र के 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर विभाग का
बलिया के बसंतपुर उपकेंद्र के 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर विभाग का
एसडीओ ने सभी अटककलों व राजनीति पर लगाया विराम
बलिया। बीते दो माह से सोहांव ब्लॉक के बसंतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों को 2 से तीन घंटे की आपूर्ति मिल रही है। विभाग इसके पीछे ओवरलोड बताते हुए उपकेंद्र की क्षमता बढाने की बात करता रहा। अब उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंच चुका है जिसे लगाने का काम गुरुवार को चल रहा। उधर, यह ट्रांसफार्मर यह किस मद से आया इसको लेकर चल रहे अटकलों व राजनीति पर एसडीओ रंजीत यादव ने बयान देकर विराम लगा दिया। बताया कि यह ट्रांसफार्मर विभाग के बिजनेस प्लान के तहत आया है। खैर जो भी हो अब विद्युत आपूर्ति सुधरने की उम्मीद है। उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर को लेकर इलाके में राजनीति भी खूब हो रही है। कुछ दिनों पहले उपकेंद्र पर आए विधायक संग्राम सिंह यादव ने दावा किया उन्होंने बहुत पहले ही निधि से धन बिजली विभाग को दिया है। जबकि डीआरडीए के अधिकारी बता रहे कि ऐसा कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं है। इतना ही नहीं बुधवार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि हमे जानकारी नहीं है कि यह ट्रांसफार्मर कैसे आया है। इसी बीच भरौली गांव के चंद्रमणि राय ने आरटीआई के तहत आवेदन देकर विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर के लिए विधायक की ओर दी गई धनराशि की जानकारी मांगी है। श्री राय ने कुछ दिनों पहले ही डीएम को पत्रक देकर 12 दिनों मे बिजली आपूर्ति नहीं सुधरने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसके जिले के प्रभारी मंत्री को भी मामले से अवगत कराया था।