बलिया डीएम ने की 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, सेतु निगम के अफ़सरों को चेताया

0

बलिया डीएम ने की 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, सेतु निगम के अफ़सरों को चेताया
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण में गुणवत्ता व कार्य की समय सीमा का विशेष ख्याल रखा जाए। जो कार्य पूर्ण होेने के कगार पर हैं, उसे सम्बन्धित विभाग की टीम से सत्यापन कराकर कमियों को हप्ते दिन में दूर कर हैण्डओवर करें।
जिलाधिकारी ने सेतु निगम के परियोजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताया। सेतु निगम के अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि घाघरा नदी पर चांदपुर व दरौली में वर्ष 2016 से पुल बन रहा है, उसके निर्माण में अभी भी रूचि नहीं लेना अत्यंत आपत्तिजनक है। अब तक इन पुलों के किये गये निरीक्षण की आख्या फोटोग्राफ सहित तलब किया। डीएसटीओ राजेश सिंह को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में मेरी ओर से शासन में पत्र भिजवाएं। यह भी कहा कि सम्बन्धित परियोजना प्रबन्धक व उनके उच्चाधिकारी कार्यालय से बाहर निकलें, परियोजनाओं का मौका मुआयना करते रहें, गांव वालों व सम्बन्धित अधिकारियों के सम्पर्क में रहें तो तमाम छोटी-मोटी बाधाएं दूर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिन प्रोजेक्ट की प्राप्त किस्त खत्म हो गयी हो तो समय रहते धनराशि की मांग शासन से कर लें। जिस विभाग से सम्बन्धित प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है, सम्बन्धित अधिकारी भी उसका निरीक्षण करते रहें और कमियां मिलने पर रिपोर्ट करें। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, बीएसए मनीष सिंह सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *