बलिया में 9.20 लाख की अनियमितता, प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज
बलिया। डीएम ने विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता मिलने पर पंदह ब्लॉक के चरवां-बरवां की ग्राम प्रधान रीना सिंह का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। तत्कालीन डीएम रविंद्र कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया था।
चरवां-बरवां गांव के राजीव रंजन सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगाया था कि कई कार्य केवल कागजों में दिखाकर धन का बंदरबांट किया गया है। तत्कालीन डीएम रविंद्र कुमार ने दो सदस्यीय समिति को मामले की जांच सौंपा। जिला समाज कल्याण अधिकारी व लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने जांच में 920824 रुपए की वित्तीय अनियमितता की रिपोर्ट दी। इसके बाद डीएम में मामले की अंतिम जांच डीआरडीए के परियोजना निदेशक को दी। जांच में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि पर ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए खाता संचालन पर रोक लगा दी। जल्द ही ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए समिति गठित की जाएगी। इस बाबत डीपीआरओ एसके सिंह ने बताया कि चरवां-बरवां की प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज किया गया है।