बलिया में जाम से राहत की कवायद, कई चौराहा होगा चौड़ा
बलिया में जाम से राहत की कवायद, कई चौराहा होगा चौड़ा
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के यातायात को सुगम बनाने को लेकर शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने अधिशासी अभियंता लोनिवि और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ नगर के तिराहे व चौराहे का जायजा लिया। पानी टंकी चौराहा, विशुनीपुर चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा तथा माल गोदाम तिराहा आदि को देखा। इस दौरान सड़क की लंबाई-चौड़ाई की पैमाईश भी की गई।
माल गोदाम तिराहा पर बिजली पोल और बेकार पड़ी संरचना को हटाकर करीब 30 फीट तिराहे को चौड़ा किया जा सकता है। मौके पर बिजली पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने तथा संरचना को हटाने के लिए निर्देशित किया। जिसे रात में हटाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके हटने से 30 फीट से अधिक तिराहे की चौड़ाई बढ़ जाएगी। वाहनों को टर्न करने में सुविधा मिलेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। विशुनीपुर चौराहे पर भी बिजली पोल लगे रहने के कारण चौराहा सकरा हो गया है। इसे हटाकर रास्ते की चौड़ाई बढ़ाते हुए पिच कर दिया जाएगा। यातायात की सुविधा के लिए डिवाइडर भी 10 -15 मीटर बनाया जाएगा, ताकि वाहनों को मोड़ने और क्रॉस करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और जाम से राहत मिल सके। इसी तरह रेलवे स्टेशन तिराहा व पानी टंकी चौराहा पर भी बिजली पोल को शिफ्ट कर चौराहे की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।