बलिया के एसपी बने विक्रांत वीर, सात वर्ष पहले बलिया में रह चुके हैं एएसपी
बलिया। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस विक्रांत वीर को सरकार ने बलिया के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया है। इसके पूर्व उन्नाव व हाथरस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा लखनऊ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर रहे। जबकि अयोध्या सहायक पुलिस अधीक्षक तथा कानपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक परीवीक्षाधीन के पद पर तैनात रहे। इसके पूर्व वर्ष 2017 में बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के रूप में आईपीएस विक्रांत वीर तैनात रहे। शासन ने नरही थाना प्रकरण में गुरुवार को एसपी वएएसपी का तबादला कर दिया था।
बता दें कि बलिया में अवैध वसूली मामले में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी समेत 22 पर मुकदमा नरही थाना के चर्चित यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने गुरुवार को रात करीब दो बजे छापेमारी की। अधिकारियों ने यह कार्रवाई शराब, पशु तस्करी, लाल बालू तस्करी आदि की शिकायत पर की। मौके से अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 को हिरासत में ले लिया। छापे में मौक से 25 मोबाइल, कई बाईक भी पुलिस ने कब्जे में लिया। इस मामले में नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर, थाना के हेड कांस्टेबल व चार पुलिसकर्मियों समेत कुल 22 लोगों पर नरही थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में शासन ने एसपी व एएसपी का तबादला कर दिया। सीओ सदर को भी सस्पेंड किया गया। इतना ही नहीं शासन ने नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर व सीओ शुभ सूचित की संपत्तियों की विजिलेंस जांच का भी आदेश दिया है।