बलिया में अपराधियों व अवैध शराब के धंधेबाजों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी

0

बलिया में अपराधियों व अवैध शराब के धंधेबाजों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी

बलिया। नए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर बात कही। उन्होंने बताया कि थानों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।
एसपी ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक थाने में एक दरोगा नियुक्त किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनेगा और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा। एसपी ने कहा कि इस काम के लिए उम्रदराज दरोगाओं को तैनात किया जाएगा, जो शालीनता और संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे।
कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अभियान चलेगा और सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का भी संकल्प लिया। जिले में बढ़ती वारंटियों और वांछित अपराधियों की संख्या को देखते हुए, एसपी ने इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कहते हुए बताया कि हर थाने स्तर पर वांछित अपराधियों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें निर्धारित समय में गिरफ्तार करने का लक्ष्य रखा जाएगा।
अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सीओ के नेतृत्व में एक प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। एसपी ने जिले में सक्रिय अपराधियों के गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन पर कड़ा अंकुश लगाने का भी भरोसा दिलाया।
एसपी ने बताया कि स्नेचिंग और छिनैती की घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जाएगा। इसके अलावा, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रत्येक माह थानों पर 10 प्रतिशत अधिक मुकदमे दर्ज किए जाएं, लेकिन झूठी घटनाओं पर आधारित तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं
किया जाएगा।
एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की आकस्मिक चेकिंग वे खुद करेंगे और यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी डॉ. ओमवीर सिंह ने यह भी कहा कि थानों में साफ-सफाई और जनता के साथ बेहतर व्यवहार को लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *