बलिया में बड़ी कार्रवाई, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी समेत सभी कर्मी व नरही थाना प्रभारी व 9 कर्मी सस्पेंड
बलिया। नरही थाना के चर्चित वसूली केन्द्र यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी की। अधिकारियों ने यह कार्रवाई शराब, पशु तस्करी, लाल बालू तस्करी आदि की शिकायत पर की। मौके से अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 को हिरासत में ले लिया। छापे में मौक से 50 से अधिक मोबाइल, कई बाईक भी पुलिस ने कब्जे में लिया। नरही थाना में घंटों तक डीआईजी, एसपी, एएसपी मौजूद रहे व कार्रवाई करने मे जुटे रहे। आधिकारियों ने थाना प्रभारी का कमरा सील कर दिया और पुलिसकर्मियों के बॉक्स को खंगाला। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि छापे मे मौके से 37500 नगद बरामद है। बताया कि नरही थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। यह भी बताया कि अवैध वसूली मे संलिप्ततता मे कोरंटाडीह चौकी के प्रभारी समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। अवैध वसूली मे कुल नौ पुलिसकर्मी हैं। सभी के खिलाफ सभी मुकदमा दर्ज किया गया है। दो सिपाही समेत 18 लोगों का चालान किया गया है