बलिया: जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
बलिया: जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कर जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, ओवरहेड टैंकों का निर्माण कार्य, पाइपलाइन बिछाने के कार्य एवं कनेक्शन आदि कार्यों में प्रगति न पाए जाने एवं कार्यों में रुचि न लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम मुकीम अहमद को एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एजेंसियों से कहा कि कार्ययोजना बनाकर ओवरहेड टैंक का निर्माण, पाइप लाइन बिछाने का कार्य तथा कनेक्शन के कार्यों में प्रगति सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को मानक के अनुसार बनाया जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज को प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
बैठके में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि रहे।