बलिया: एसपी निर्देश पर जिलेभर में पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान
बलिया: एसपी निर्देश पर जिलेभर में पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान
बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प की पुलिस ने की चेकिंग
बलिया। अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में पुलिस ने कमर कस लिया है। इस दौरान एसपी द्वारा नई—नई योजना लागू कर अभ्यास किया जा रहा है। ताकि कोई घटना घटित होने पर अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सके। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने अपने—अपने क्षेत्र में बैंक चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बैंक, एटीएम, जनसेवा केंद्र के साथ ही वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा बैंक का नाम, पता, सायरन चेक किया गया। आसपास के दुकानदार व निवासियों से सायरन की आवाज पहचानते है या नहीं। इसके बारे में पूछताछ की गई। इसके साथ ही सायरन की आवाज सुनकर क्या कदम उठाने हैं, पता है, बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं की नहीं, अगर हाँ, तो क्या लाइसेंसी असलहे के साथ सतर्क एवं मौजूद रहते है।
इसके अलावा सीसीटीवी का डीबीआर सुरक्षित स्थान पर ताले से बंद है की नहीं। सीसीटीवी कैमरे अच्छे क्वालिटी के है की नहीं। डीबीआर का बैकअप 15 दिन से अधिक है, चैनल गेट पर जंजीर बंधी है या नहीं, जिससे लोग एक-एक करके आ जा सके। बैंक के बाहर सीसीटीवी कवरेज क्या है। बैंक के बाहर पर्याप्त पार्किंग स्थल है या नहीं, बैक के बाहर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है। क्या हिडेन कैमरा अथवा बैंक कर्मियों द्वारा बाडी वार्म एसपीवाई कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है या नहीं आदि बिंदुओं पर जांच की गई। अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस ने
142 बैंक व एटीएम की चेकिंग किया। वहीं 693 वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के साथ ही 30 वाहनों का चालान किया गया।