बलिया में अब पुलिस कर्मचारियों को मिलेगी साप्ताहिक छुट्टी, पायलट प्रोजेक्ट के तहत कवायद शुरू
बलिया में अब पुलिस कर्मचारियों को मिलेगी साप्ताहिक छुट्टी, पायलट प्रोजेक्ट के तहत कवायद शुरू
बलिया। जिले के पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक थाने से कवायद शुरू की गई है।
थाना फेफना के पुलिस कर्मचारियों को मानसिक रुप से स्वस्थ रहने और विशेष परिस्थितियों में हमेशा मनोयोग से कार्य करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर थाना फेफना से साप्ताहिक रेस्ट देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने शनिवार को दी।
बताया कि पायलट प्रोजेक्ट जनपद के फेफना थाने से शुरू की गई, इसके अंतर्गत हर थाने में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को सात भागों में बांटकर एक दिवस साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इस दिवस के अंतर्गत उनसे कोई भी राजकीय कार्य नहीं लिया जाएगा। इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, आकस्मिक स्थिति में या कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर कर्मचारियों को कार्य पर वापस बुलाया जाएगा। योजना के लागू होने पर क्रमबद्ध रूप में इसे सभी थानों पर लागू किया जाएगा।