बलिया:आर्केस्ट्रा पार्टी लेकर जा रही पिकअप पलटी, दो नर्तकी घायल
बलिया:आर्केस्ट्रा पार्टी लेकर जा रही पिकअप पलटी, दो नर्तकी घायल
बलिया। बिहार प्रांत के छपरा मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से वापस बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप कर्णछपरा गांव के पास शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर पलट गई। जिसमें दो नर्तकियां घायल हो गई। आसपास के लोगों ने नर्तकियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बताया जाता है कि रानीगंज की आर्केस्ट्रा पार्टी छपरा जनपद के मलमलिया में शुक्रवार की रात आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने गई हुई थी। वहां से शनिवार की सुबह लौटते वक्त कर्णछपरा के पास चालक को झपकी आ गई और पिकअप पलट गई। जिसमें नर्तकी रजनी (23) व सुमन (19) घायल हो गई।