बलिया: एसपी ने महिला थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
बलिया: एसपी ने महिला थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शुक्रवार को शहर कोतवाली स्थित महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों के साथ ही अपराध, त्योहार व महिला उत्पीड़न आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया।
महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया। इसके बाद रजिस्टर में अंकित शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया। साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की तथा रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया। साइबर पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने व किसी प्रकार की समस्या होने पर साइबर थाना से समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कंप्यूटर, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से पूछताछ की। वही संबन्धित कर्मियों को पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी, जीडी आदि की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने के साथ ही आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। कहाकि महिला थाना परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की पावर सप्लाई किसी भी दशा में बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय। वही थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी तरह से देख रेख करने के लिए निर्देशित किया।