बलिया में जीएसटी सचल दस्ता ने पकड़ी बिहार जा रही अंग्रेजी शराब की खेप

0

बलिया में जीएसटी सचल दस्ता ने पकड़ी बिहार जा रही अंग्रेजी शराब की खेप

ट्रक पर पंजाब से कम्बल के बीच शराब की पेटियां, जा रहे थे बिहार के पूर्णिया

नरही थाना के भरौली चौराहा पर टीम ने जांच के लिए पकड़ी थी ट्रक, खुली नरही पुलिस की पोल

बलिया। जिले का नरही थाना अन्तर्गत गंगा पर भरौली बक्सर के बीच बना पुल कई तरह की तस्करी के लिए कुख्यात है। इसको लेकर पुलिस आंखें बंद रखती है। सोमवार को जीएसटी के सचल दस्ते ने अंग्रेजी शराब लदे ट्रक को पकड़ पूरा पोल ही खोल दिया।
बताया जाता है जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी पंकज खरवार अपनी टीम के साथ सोमवार को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान भरौली चौराहा पर पंजाब से कम्बल लेकर आ रही ट्रक को कर चोरी के मामले में पकड़ कर नरही थाने के बाहर ट्रक को खड़ा करा दिया । असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी पंकज खरवार ने बताया कि 72 घंटे बाद भी जब कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया तो वृहस्पतिवार की शाम को टीम द्वारा थाने पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन शुरू किया गया। ट्रक में लदे पेटी को उतार कर रखा जा रहा था। इस पेटी में आधा अधुरा कंबल पैक किए गए थे। अंदर अंग्रेजी शराब की पेटी लदी थी। जिसको देखने के बाद टीम अवाक रह गई। असिस्टेंट कमिश्नर ने इसकी सूचना अपने उच्चाकारियों के साथ बलिया पुलिस को दी। इसके बाद नरही थाना प्रभारी थाने के बाहर खड़े ट्रक के पास पहुंचे और ट्रक को थाने के अंदर ले गए। ट्रक से शराब की पेटी उतारी नही गई थी। जबकि कंबल वाली पेटियां थाने के बाहर ही थी। शराब मिलने के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। अब सवाल उठता है कि पंजाब से शराब लदी ट्रक बेखौफ होकर कैसे
बिहार जा रहा था और नरही पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी।
इस बाबत असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी पंकज खरवार ने बताया कि आबकारी का अधिकारी पेटियों की गिनती कर रहे हैं। इतना जरूर है कि भारी मात्रा में शराब रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *