बलिया के नगरीय क्षेत्रों में जारी है अतिक्रमण पर वार
बलिया के नगरीय क्षेत्रों में जारी है अतिक्रमण पर वार
बलिया। जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम का बलिया नगर में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। चित्तू पांडेय चौराहा से रोडवेज होते हुए दीवानी कचहरी तक दोनो तरफ अतिक्रमण हटाते हुए 9500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया और पुनः अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कृष्णकांत, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नदीम, राजस्व निरीक्षक अर्जेश मिश्र, कर लिपिक भारत भूषण मिश्र, संतोष पाण्डेय, प्रवीण कुमार आदि रहे।