बलिया में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले पहले एसपी विक्रांत वीर
बलिया में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले पहले एसपी विक्रांत वीर
17 वर्ष पहले भी अमिताभ ठाकुर ने किया था दो दिनों में 11 पुलिसकर्मियों पर की थी कार्रवाई
बलिया। जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने में पहले के सभी एसपी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि चार माह पहले भी नरही पुलिस की अवैध वसूली को लेकर एडीजी व डीआईजी ने छापा मार कर बड़ी कार्रवाई की थी।
जिले का नरही थाना वर्षों से मलाईदार थाना माना जाता है। थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने दो तरफा तस्करी होती है जिससे पुलिस को मोटी कमाइ होती है। यही कारण है कि हर पुलिसकर्मी इस थाने पर पोस्टिंग के लिए हर जुगाड़ लगाता है। हालांकि समय समय पर कार्रवाई भी होती है। वर्ष 2007 में थाना क्षेत्र के चौराहा के पास पशु मेला लगा था। पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से पशु तस्करी जारी थी। तत्कालीन एसपी अमिताभ ठाकुर ने दो दिनों में थाने के दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड व 9 को लाइनहाजिर किया था। इसके बाद एसपी लालजी शुक्ला व चंद्रप्रकाश ने भी शिकायत पर अलग अलग समय में सात सात पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया था। लेकिन एसपी विक्रांत वीर ने भ्रष्टाचार के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। एसपी ने जहां दो पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया वहीं पुलिसकर्मियों समेत अन्य दलालों को गिरफ्तार भी कराया। इसके बाद 11 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर भी किया। अब एसपी की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर है। क्योंकि बिना एसओ की जानकारी में इस तरह की वसूली को अंजाम देना किसी पुलिसकर्मी के लिए संभव नहीं है। इतना ही नहीं एसओ ने एक मारपीट मामले में भी डील कर आरोपियों को बचाने का काम किया और अधिकारियों को तथ्यों को छिपा जानकारी दी।