बलिया के नरही वसूली कांड पार्ट-2 के बाद थाने के 10 सिपाही लाइनहाजिर, पांच का तबादला
बलिया के नरही वसूली कांड पार्ट-2 के बाद थाने के 10 सिपाही लाइनहाजिर, पांच का तबादला
नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह चौकी का भी एक सिपाही लाइनहाजिर
बलिया। नरही वसूली कांड पार्ट-2 मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शुक्रवार की रात नरही थाने के 10 सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया। इसके अलावा कोरंटाडीह चौकी के एक सिपाही को भी लाइनहाजिर कर दिया है। लाइनहाजिर होने वालों में नरही थाने के चंदन राजभर, विशाल कुमार, राहुल कुमार मौर्या, नीतांशु सोनकर, विभूति यादव, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, प्रत्यूष कृष्णा, संतोष चौधरी, मुख्य आरक्षी राजकुमार सिंह, पवन चौबे एवं कोरंटाडीह चौकी के वीर कुमार है। इसके साथ ही नरही थाने के सीसीटीएनएस से श्रीराम यादव को खेजुरी सीसीटीएनएस, रजनीकांत यादव पैरोकार को नरही से खेजुरी, राहुल कुमार को नरही से नगरा, हेड कांस्टेबल बालचंद सरोज को नरही से पकड़ी, आशीष कुशवाहा को नरही से नगरा स्थानांतरित कर दिया है। इसके अलावा एसपी ने पुलिस लाइन से
वीरेन्द्र कुमार, मो. शकीर, अनिल कुमार, महेश कुमार शुक्ला, प्रवीण कुमार, मो. हबीब, अनिल सरोज, सोहन सिंह, विनय तिवारी, मिथिलेश यादव, रोहित कुमार, सुनील यादव सीसीटीएनएस खेजुरी को सीसीटीएनएस नरही, इन्द्रजीत यादव सीसीटीएनएस नगरा को सीसीटीएनएस नरही, रिखदेव को नगरा से नरही, रामप्रवेश उपाध्याय
हेमु थाना पकडी को थाना नरही
व खेजुरी के पैरोकार सौरभ कुमार को
पैरोकार नरही बनाया है।
पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।