बलिया में ई रिक्शा को वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत
बलिया में ई रिक्शा को वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही चालक के घर मातम पसर गया।
बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के मलप निवासी रामअवध 45 नगरा कस्बा से ई रिक्शा लेकर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह नगरा-मलप मार्ग स्थित देवढ़िया गांव के पास पहुंचे थे किसी अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें रामअवध गंभीर रुप से घायल हो गये तथा ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया। जहां पीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। खबर पाकर पहुंचे परिजन चालक को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।