बलिया का ददरी मेला: कवि सम्मेलन में पूरी रात श्रोताओं ने लगाए गोता
बलिया का ददरी मेला: कवि सम्मेलन में पूरी रात श्रोताओं ने लगाए गोता
भारतेंदु मंच पर कवियों व कवित्रियों ने एक से बढ़कर एक काव्यों की प्रस्तुति
बलिया। ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर बुधवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों और कवित्रियों ने श्रोताओं पर अपनी रचनाओं से कभी प्रेम रस बरसाया तो कभी देशभक्ति का जज्बा भरा। इस दौरान किसी ने अपने काव्य के माध्यम से गुदगुदाया तो किसी ने श्रृंगार रस की कविता का पाठ कर माहौल को रोमांचक बना दिया।
इसके पूर्व कवि सम्मेलन का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत कवियों व कवित्रियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद कवि अरुण जैमिनी, डॉ सरिता शर्मा, स्वयं श्रीवास्तव, गजेंद्र प्रियांशु, भुवन मोहिनी, महबूब अली “महबूब”, सर्वेश अस्थाना तथा विकास बौखल ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन में ही ददरी मेला-2024 का लोगों एवं थीम जारी किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन,अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, एसडीएम आत्रेय मिश्रा, ईओ सुभाष कुमार आदि रहे।