बलिया से बिहार जा रही पिकअप से 103 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया से बिहार जा रही पिकअप से 103 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया। रेवती पुलिस ने गुरुवार को टीएस बंधा के श्रीनगर हनुमान चबूतरा के पास पिकअप से 103 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रेवती थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि श्रीनगर निवासी मारकण्डेय यादव तथा भरत यादव शराब तस्करी कर बिहार को ले जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर संदीप यादव, एसआई रेवती आशुतोष मद्धेशिया, संतराज यादव, गौरव प्रकाश सरोज तथा महिला सिपाही सुनैना देवी शामिल रही। पुलिस ने पिकअप को सीज कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोनों का चालान कर दिया।