बलिया के ददरी मेला में चेतक प्रतियोगिता: सीवान जिले के वीर ने मारी बाजी

0

बलिया के ददरी मेला में चेतक प्रतियोगिता: सीवान जिले के वीर ने मारी बाजी

द्वितीय व तृतीय पर जिले के भरौली का बजरंगी एवं जनाड़ी की बिजली रानी का रहा कब्जा

प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की जुटी भीड़

बलिया। भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ददरी मेले में नगर पालिका द्वारा सोमवार को चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व सीआरओ त्रिभुवन ने फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिहार प्रांत के सीवान जिले के अमोद उर्फ मुखिया का घोड़ा वीर प्रथम, बलिया जिले के लीलारी भरौली निवासी श्रीाकांत पांडेय का बजरंगी घोड़ा द्वितीय तथा बलिया के ही जनाड़ी निवासी नेपाल पांडेय की बिजली रानी घोड़ी ने तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि के अलावा परिवहन मंत्री के भाई धमेंद्र सिंह एवं नपा अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने तीनों विजेताओं को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। चेतक प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा रही। जैसे ही दौड़ शुरू हुआ लोगों ने तालियां बजाकर घुड़सवारों का उत्साहवर्धन किया।
ददरी मेला में चेतक प्रतियोगिता देखने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर होते-होते ग्राउंड के चारों ओर भीड़ खचाखच भर गई। प्रतियोगिता को चार राउंड में विभाजित किया गया था। प्रत्येक राउंड में पांच—पांच घोड़ों को प्रतिभाग करना था। इस प्रकार चारों राउंड में कुल 20 घोड़ों ने प्रतिभाग किया। पहले राउंड में पांच घोड़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दो नंबर क्रांतिवीर घोड़ा प्रथम तथा एक नंबर राकेट घोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद दूसरे राउंड की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भी पांच घोड़ों ने प्रतिभाग किया। इसमें सात नंबर राजू घोड़ा प्रथम तथा छह नंबर बजरंगी घोड़ा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे राउंड में पांच घोड़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 11 नंबर कल्लू राजा घोड़ा तथा 12 नंबर बिजली रानी घोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चौथे राउंड में पांच घोड़ों ने प्रतिभाग किया। इसमें 16 नंबर पूर्वांचल एक्सप्रेस घोड़ा ने प्रथम तथा 17 नंबर वीर घोड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला आयोजित की गई। जिसमें बिहार प्रांत के सीवान जिले के अमोद उर्फ मुखिया का 17 नबंर घोड़ा वीर प्रथम, यूपी के बलिया जिले के लीलारी भरौली निवासी श्रीाकांत पांडेय का छह नंबर बजरंगी द्वितीय तथा बलिया के ही जनाड़ी निवासी नेपाल पांडेय की 12 नंबर घोड़ी बिजली रानी तीसरा स्थान प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमाया। वहीं, सांत्वना पुरस्कार कृष्णानंद पांडेय का कल्लू राजा, हरेराम मुखिया के राकेट एवं मो मकसूद के पूर्वांचल एक्सप्रेस को दिया गया। निर्णायक मंडल में दमदम राय, शिवशंकर मिश्र, रामनारायण यादव, गोलू सिंह व आशीष सिंह रहे। इस मौके पर एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, एसडीएम आत्रेय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट इ्ंद्रकांत द्विवेदी, ईओ सुभाष कुमार, जयप्रकाश साहू, सीओ सिटी गौरव कुमार, मेला प्रभारी अमरजीत यादव, प्रमोद सिंह, राघव मिश्रा, पिंटू सिंह आदि रहे। संचालन पप्पू पांडेय ने किया।


बिना घुड़सवार का दौड़ता रहा कल्लू राजा, सब रहे हैरान

बलिया। ददरी मेले में नगर पालिका द्वारा सोमवार को आयोजित चेतक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 11 नंबर घोड़ा कल्लू राजा दौड़ते वक्त खड़े बल्ली से टकरा गया। जिससे घुड़सवार गिर गया, लेकिन घोड़ा लगातार दौड़ता ही रहा। हालांकि उसे लोगों ने बीच में रोकने का प्रयास किया। बावजूद वह घोड़ा अन्य घोड़ों के साथ दौड़ता ही रहा। जबकि कल्लू राजा प्रथम व द्वितीय के लिए टक्कर दे रहा था। लेकिन घुड़सवार के गिरने के कारण बाहर हो गया। लेकिन दर्शक उस घोड़े को सलाम करते नजर आए और भृगु एवं बालेश्वर नाथ बाबा की जयकारे लगाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *