बलिया के फरार आरोपी पर वाराणसी एडीजी ने इनाम राशि बढ़ा कर किया एक लाख
बलिया के फरार आरोपी पर वाराणसी एडीजी ने इनाम राशि बढ़ा कर किया एक लाख
बलिया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा वांछित आरोपी सुरेश सिंह उर्फ धनजी कुंवर पुत्र इन्द्रदेव सिंह निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार पर पूर्व में घोषित इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किया है।
बता दें कि सुखपुरा थाने पर पंजीकृत मुअसं 278/2024 धारा 308(5),352,351(3) बीएनएस के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा की आख्या के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) की संस्तुति पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा वांछित आरोपी पर पूर्व में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने अपने पत्र के माध्यम से 25 हजार की इनाम धनराशि को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया। जिसके क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा पूर्व में घोषित इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर घोषित किया। रुपए की गयी थी। इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा पत्र के माध्यम से इनाम धनराशि को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा इनाम राशि को बढ़ाकर एक लाख कर दिया।