बलिया का ददरी मेला: डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

बलिया का ददरी मेला: डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को ऐतिहासिक ददरी मेला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भारतेंदु सांस्कृतिक मंच स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंच का स्टेज 4 फीट ऊंचा हो। मंच पर कलाकारों के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए और एलईडी स्क्रीन 2 फीट ऊंचा लगाया जाय। स्टेज का प्रकाश अच्छी गुणवत्ता का हो, पर्याप्त बैरिकेडिंग कराई जाय। दर्शक दीर्घा ब्लॉक में विभाजित किया जाय। 15 हजार लोगों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। मीडिया को कवरेज के लिए समुचित व्यवस्था हो। सांस्कृतिक कलाकारों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग स्विस कार्टेज बनाए जाएं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ददरी मेला क्षेत्र के 80 एवं 60 फीट रास्तों पर कोई दुकान न लगने पाए। तहबाजारी के लिए अलग से स्थान चिन्हित किया जाय, जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुभाष कुमार ने बताया कि अलग से स्थान चिन्हित कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संपूर्ण ददरी मेला क्षेत्र में साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा जमीन समतलीकरण का कार्य भी कर लिया जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत त्रिवेदी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *