बलिया में बेटे ने फावड़ा से हमला कर पिता की कर दी हत्या
बलिया में बेटे ने फावड़ा से हमला कर पिता की कर दी हत्या
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर ग्राम में शनिवार की सुबह एक पुत्र ने फावड़ा से हमला कर अपने अधेड़ पिता की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बताया जाता है कि उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी जयप्रकाश चौहान (55) अपने पुत्र मोहित चौहान के साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान मोहित ने अचानक अपने पिता के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे अधेड़ लहूलुहान हो खेत में ही गिर गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मोहित मानसिक रोगी है और पिछले दो वर्षों से वाराणसी में उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।