बलिया: रोटावेटर में किसान का फंसा गमछा, किसान की गई जान

0

बलिया: रोटावेटर में किसान का फंसा गमछा, किसान की गई जान

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के भीखाछपरा दियारे में गुरुवार की देर शाम रोटावेटर में फंसकर एक किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि भीखाछपरा निवासी वैभव सिंह (16) पुत्र स्व. किसुन देव सिंह किराए के ट्रैक्टर से अपना खेत रोटावेटर से जोतवा रहे थे। खेत में ज्यादा गड्ढे होने के कारण वह रोटावेटर के ऊपर बैठे हुए थे। दुर्भाग्यवश वैभव के गर्दन का गमछा रोटावेटर में फंस गया और वह रोटावेटर के नीचे गिर गए। इससे वैभव की गर्दन सहित कई अंग कट कर अलग हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि मृतक के भाई सौरभ सिंह की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक निवासी भीखाछपरा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *