बलिया में चोरों ने घर में घुस लाखों की नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ
बलिया में चोरों ने घर में घुस लाखों की नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी अमतहापुर में बुधवार की रात चोरों ने छत के सहारे घर में घुस कर बक्से में रखे लाखों रुपए नगद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बक्से को भी छत पर ही तोड़कर उसमें रखे सामानों को चुराया। गुरुवार सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी रही। उधर, थाना क्षेत्र में लगातार हो रही छिनैती व चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।
बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी हरेंद्र गुप्ता का परिवार बुधवार की रात भी अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे। इसी बीच पहले से घात लगाए चोर छत के सहारे मकान में घुस गए। कमरे में रखे बक्सा को उठाकर लेकर छत पर जाकर बक्से का ताला तोड़ उसमें रखे लाखों रूपए नगदी सहित करीब तीन लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व कीमती कपड़े लेकर चले गए। परिवार वालों की माने तो हरेंद्र गुप्ता के दोनों पुत्र बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। छठ पर्व में आए थे और घर का गृह प्रवेश व बड़े पुत्र के बेटे की छठीहार कराने के लिए पैसा जुटा कर कर रखे थे। घटना को लेकर परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी रही।