बलिया में औषधि निरीक्षक के पहुंचते ही धड़ाधड़ बंद हुई दवा की दुकानें
बलिया में औषधि निरीक्षक के पहुंचते ही धड़ाधड़ बंद हुई दवा की दुकानें
बंद दुकानों को भेजी जाएगी नोटिस: औषधि निरीक्षक
बलिया। औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने टीम के साथ गुरुवार को
सिकन्दरपुर कस्बा सहित क्षेत्र में स्थित दवा की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक के पहुंचते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। इसके चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गई कुछ ही देर में सन्नाटा पसर गया।
बताया जाता है कि औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल सबसे पहले सिकंदरपुर पहुंचे और वहां उन्होंने तहसीलदार फार्मेसी का निरीक्षण कर कुछ दवाओं का सेम्पल जांच के लिए अपने साथ ले गए। इस दौरान दुकानदार से दवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद वे तहसील क्षेत्र के खटंगा गांव स्थित बिपुल मेडिकल स्टोर पर पहुँचे, जहां गहनता से निरीक्षण किया और सेम्पलिंग की। निरीक्षण की खबर मिलते ही सिकंदरपुर कस्बा के हॉस्पिटल रोड व बाजार स्थित दवा की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही दुकानदार स्टोर बन्द कर गायब हो गए हैं। पता ही नहीं चल रहा कि कौन वैध और कौन अवैध है। बताया कि बंद हुई दुकानों पर नोटिस की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर विभागीय कर्मचारी भी रहे।