बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान: घाट व मेला पर रहेगी तीसरी आंख की रहेगी नजर

0

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान: घाट व मेला पर रहेगी तीसरी आंख की रहेगी नजर

एसपी ने मातहतों को दिए अलर्ट रहने का निर्देश

सीसीटीवी कैमरे से होगी आने वाली भीड़ की निगहबानी

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर शांति व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनजर सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। वहीं खुफिया विभाग को नगर से लेकर स्नान घाट तक सतर्क रहने का निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखना है। दूर- दराज से पूरी आस्था के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखना है।
अगर किसी वाहन को रोक रहे हैं तो उन्हें पास की पार्किंग की जानकारी जरूर दे दें। कहा कि सुरक्षित घाट पर ही श्रद्धालुओं को स्नान कराना है। खतरनाक घाट पर जाने वाले रास्ते की ओर किसी को नहीं जाने देना है। कहा कि ड्यूटी पर रहने वाले हर जवान के पास सिटी व डंडा जरूर रहे, ताकि आसानी से भीड़ को रास्ता दिखाया जा सके। कहा कि मंदिरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा
भीड़ होती है। लिहाजा इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे। जितना अलर्ट रहेंगे उतनी ही आसानी से भीड़ कंट्रोल करते रहेंगे। कहा कि अगर किसी श्रद्घालु की तबीयत खराब हो जाय तो उसे चिकित्सक टीम द्वारा इलाज सुनिश्चित कराएंगे। जरूरत पडऩे पर अस्पताल भी पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा एंबुलेंस अगर आ जाय तो उसके लिए रास्ता दिलाना भी सुनिश्चित कराएंगे। कहा कि एहतियात के तौर पर अत्यधिक भीड़ वाली जगह पर सीसीटीवी
कैमरा नगर पालिका द्वारा लगाए गए हैं। भीड़ में सबसे ज्यादा पाकेटमारी की आशंका रहती है। ऐसे में उचक्कों पर नजर रखने की जरूरत है। मंदिरों पर महिला व पुरुषों की कतार अलग-अलग होगी। स्नान करने वाले लोग निर्धारित रूट से ही जाएं, इसका विशेष ध्यान रहे। भीड़ कहीं रास्ते में कहीं रूके नहीं, चलते रहे। इस मौके पर एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा एवं एसपी दक्षिण कृपा शंकर, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा, सीओ सिटी गौरव कुमार शर्मा, सीओ सदर श्याम कांत, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह यादव, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिवांक सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *