बलिया में प्रेमी की तहरीर पर आठ लोगों पर मुकदमा, पुलिस जुटी जांच में
बलिया में प्रेमी की तहरीर पर आठ लोगों पर मुकदमा, पुलिस जुटी जांच में
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को कुल्हाड़ी व रॉड से मारकर किया था घायल
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को कुल्हाड़ी, डंडा, रॉड से मारकर घायल करने और प्रेमिका को गायब करने के मामले में पुलिस ने प्रेमी की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
बता दें कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी राजाराम यादव ने आरोप लगाया है कि मैं एक गांव की 22 वर्षीय लड़की से प्यार करता था और दो वर्षों से उससे मोबाइल से बात करता था। सात नवम्बर को मेरी प्रेमिका ने मुझे मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। रात करीब साढ़े दस बजे मैं प्रेमिका के गांव पहुंचा। मेरी प्रेमिका ने दरवाजा खोला उसी समय पहले से मौजूद आठ लोगों ने मुझे पकड़ लिया और मुझे कुल्हाड़ी, लाठी, डंडे, रॉड से मेरे ऊपर हमला कर दिया। मैं लहूलुहान होकर घायलावस्था में वहीं गिर गया। जानकारी होने पर मेरे घर वाले मुझे इलाज के लिए सीएचसी बांसडीह ले गये, जहां से मुझे जिला अस्पताल भेज दिया गया। बाद में मुझे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। राजाराम ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त उपरोक्त लोग मेरी प्रेमिका के लिए कह रहे थे कि चलो इसे भी मारकर नदी में फेंक दो, अब बहुत बदनामी हो चुकी है। मेरी प्रेमिका को जबरदस्ती कहीं उठा ले गए थे। मैं ट्रामा सेंटर से बुधवार को डिस्चार्ज होकर आया तो मेरी प्रेमिका का कहीं पता नहीं चल रहा है। मुझे आशंका है कि मेरी प्रेमिका के साथ कोई अनहोनी न हो जाय। इस बाबत कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।